Marwahi By Election: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने भरा पर्चा, जोगी को देंगे कड़ी टक्कर
Chhattisgarh By Election: अजीत जोगी के निधन से खाली हुई है मरवाही सीट, बीजेपी उम्मीदवार ने अब तक नहीं भरा पर्चा

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर को है। इससे एक दिन पहले यहां सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे। मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने अभी तक पर्चा नहीं भरा है। वहीं अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द होने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
मरवाही सीट पर चुनाव के लिए गुरुवार को एक और प्रत्याशी ऋतु पेंद्राम ने भी नामांकन किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र उपचुनाव वाली मरवाही सीट के लिए अब तक कुल 3 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं। जबकि अब तक कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
पहले मरवाही से अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को चुनाव लड़वाने की तैयारी थी, लेकिन जाति प्रमाणपत्र रद्द होने के बाद अब वे यहां से चुनाव नहीं लड़ पाएंगी, जिसके बाद अब मरवाही में मुकाबला और रोचक होने जा रहा है।