Robbery in Korba: कोरबा की एसीबी कंपनी में 31 लाख रुपए की लूट

कोरबा में रिटायर्ड सैनिकों की कंपनी में 31 लाख की लूट, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए बैंक से निकाली गई थी रकम

Updated: Oct 05, 2020, 01:23 AM IST

कोरबा। एसीबी कंपनी के सैनिक माइनिंग कैंप में 31 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकार वारदात को अंजाम दिया। सुरक्षा में तैनात गार्ड कुछ कर पाते उससे पहले ही अज्ञात बदमाशों ने गार्डों को बंधक बना लिया।

आरोपियों ने कंपनी में रखे 31 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। ये 31 लाख रुपये कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए लाए गए थे। दीपका थाना इलाके में 31 लाख की लूट की घटना की खबर पर एसपी अभिषेक मीणा और एसएसपी कीर्तन राठौर में स्थल निरीक्षण किया। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर में चारो ओर नाकेबंदी कर दी है।

एसीबी सैनिक कंपनी में लूट की वारदात के बाद कोरबा में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों की टीम केस की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस लूट की वारदात में तीन बदमाशों के अलावा भी कोई शामिल था या नहीं।

गौरतलब है कि सेवानिवृत्त सैनिकों की कंपनी को केंद्र सरकार से गेवरा और दीपका कोयला खदान इलाकों में ट्रांसपोर्ट का काम मिला है। यह कंपनी बड़ी संख्या में ट्रकों से कोयले का परिवहन करती है। जिसमें ओडिशा, हरियाणा के ड्राइवर और अन्य स्टाफ काम करते हैं। वहीं इस कंपनी में छत्तीसगढ़ के कर्मचारी भी ड्यूटी करते हैं।

इस कंपनी में कर्मचारियों को वेतन एक तारीख से लेकर 10 तारीख़ के बीच नकद भुगतान के माध्यम से दिया जाता है। इस कंपनी में नकद वेतन यह व्यवस्था कई साल से जारी है। सैलरी बांटने के लिए कंपनी हर महीने बैंक से बड़ी संख्या में कैश निकालती है। शनिवार को भी कंपनी ने सैलरी बांटने के लिए 31 लाख रुपए रखे थे जिसपर लुटेरों ने हाथ साफ कर दिया।  

पुलिस को शक है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच लूट की घटना में कंपनी से जुड़े किसी कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। फिलहाल दीपका थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।