घर पहुंचने के लिए कैसे-कैसे जतन
महाराष्ट्र से लखनऊ जाने के लिए 18 लोगों ने सीमेंट-कांक्रीट के मिक्सर में बैठकर सफर करना मंजूर कर लिया।

लॉक डाउन की मियाद एक बार फिर दो हफ्ते के लिए बढ़ गई है, ऐसे में अपने घर तक पहुंचने के लिए लोग हर जतन करने को मजबूर हैं। इंदौर में एक सीमेंट कंक्रीट के मिक्सर से अट्ठारह लोगों को पकड़ा गया है, ये लोग महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे। सभी को इंदौर के क्षिप्रा चेकिंग पाइंट पर डीएसपी उमाकांत चौधरी ने पकड़ा है। इन लोगों को इस हालत में देखकर पुलिस भी हैरान है कि महाराष्ट्र से इंदौर तक मजदूर इस हालत में कैसे आ गए। पुलिस हैरत में है कि रास्ते में इनकी जांच क्यों नहीं हुई। प्रशासनिक अधिकारियों को मजदूरों के बारे में जानकारी दे दी गई है। उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।