आर्थिक पैकेज: टैरिफ नीति और सरकारी फंडिंग में बदलाव

अस्पतालों जैसे सामाजिक आधारभूत ढांचे वाले प्रोजेक्ट में भी निजी क्षेत्र को निवेश को अनुमति दी जाएगी.

Publish: May 17, 2020, 07:23 AM IST

कोरोना वायरस महामारी का सामना करने के केंद्र सरकार की तरफ से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की लगातार चौथे दिन विस्तृत जानकारी देते हुए वित्तमंत्री ने निजीकरण को बढ़ावा देने वाली घोषणाओं की बौछार कर दी.

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यह अस्पतालों जैसे सामाजिक आधारभूत ढांचे वाले प्रोजेक्ट में भी निजी क्षेत्र को निवेश को अनुमति दी जाएगी. इसके लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) में सुधार किया जाएगा. इस पूरी योजना के लिए 8, 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि सुधार के तहत प्रति प्रोजेक्ट में केंद्र/राज्य/वैधानिक निकाय की वीजीएफ फंडिंग क्वाटंम को 30 प्रतिशत कर दिया जाएगा. वहीं दूसरे सेक्टर के लिए वीजीएफ फंडिंग का 20 प्रतिशत हिस्सा जारी रहेगा.

Clickपरमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्र भी निजी कंपनियों के हवाले

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सीमा शुल्क में सुधार की भी घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि सीमा शुल्क में सुधार मुख्य रूप से तीन उद्देश्यों को ख्याल में रखते हुए किए गए हैं. इन सुधारों के तहत उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, उद्योग-धंधों को बढ़ावा दिया जाएगा और क्षेत्रों को सस्टेनेबल बनाया जाएगा.