SBI ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, 180 से 210 दिन की एफडी पर अब मिलेगा 6 फीसदी रिटर्न
स्टेट बैंक की बढ़ी हुई एफडी ब्याज दरें 15 मई से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने रिटेल और बल्क, दोनों तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है।
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6.00% ब्याज मिलेगा।
इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज देगा। ऐसे में सामान्य ग्राहकों को अब 5.75 फीसदी के बजाय 6 फीसदी ब्याज दर से ब्याज मिलेगा। इसके ऊपर की अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। ये ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने रिटेल के अलावा बल्क एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है। बैंक ने 7 से 45 दिन की एफडी पर अब आम ग्राहक को 5.00 फीसदी के बजाय 5.25 फीसदी ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों को 5.50 फीसदी के बजाय 5.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिन की एफडी पर बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा ब्याज दरों में किया है। स्टेट बैंक ने आखिरी बार 27 दिसंबर 2023 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।