MP में बारिश का कहर, बरगी बांध के 17 गेट खुले, विस्थापित गांव के घरों में घुसा पानी

मंगलवार को सुबह दोपहर और शाम तक लगातार हल्की बारिश का दौर जारी रहा लेकिन रात तेज बारिश हुई। जबलपुर में अब तक इस मानसून सीजन में 48 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

Updated: Sep 11, 2024, 02:45 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में कहीं तेज, कहीं धीमी बारिश हो रही है। भोपाल में बीते 24 घंटे में 2.4 इंच पानी बरस चुका है। जबकि जबलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई। जबलपुर में अब तक इस मानसून सीजन में 48 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

जबलपुर में बरगी बांध के आसपास लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध के चार गेट खोल दिए गए, जबकि पहले से ही सात गेट खुले थे, ऐसे में बुधवार को 11 गेटों से नर्मदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। आज भी मंडला और बांध के आसपास तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास 6 गेट और खोले गए। यानी वर्तमान में 17 गेट से नर्मदा नदी में 4 हजार 300 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। 

बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भी भर गया है। बरगी बांध से विस्थापित गांव पदमी नारायणगंज मंडला के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। एसडीएम घंसौर और तहसीलदार बीजासेन मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।

उधर, छतरपुर में बक्सवाहा की ग्राम पंचायत बम्होरी में तेज बारिश की वजह से एक दर्जन मकानों में पानी भर गया। एसडीआरएफ ने यहां फंसे 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके अलावा रायसेन जिले के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर आ जाने से सागर भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है। दमोह में भी घरों में पानी भर गया है। टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा में भी कई रास्ते बंद हैं।

दमोह में बीते 24 घंटे में साढ़े आठ इंच पानी गिरा। सिवनी में साढ़े 7 इंच बारिश हो चुकी है। सागर जिले के शाहगढ़ में सबसे ज्यादा 300 मिमी यानी 11.8 इंच पानी गिरा है। दमोह के पथरिया में 11 इंच, छतरपुर के बक्सवाहा में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है।