ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 70 हजार के पार पहुंचा

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने 70 हजार का रिकॉर्ड हाई बना लिया है। वहीं निफ्टी ने भी 21,019 का स्तर छुआ।

Updated: Dec 11, 2023, 12:17 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार ने आज यानी सोमवार (11 दिसंबर) को फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है।
सेंसेक्स ने पहली बार 70,000 का लेवल पार करके नए शिखर पर बाजार को पहुंचा दिया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,048 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 21,019 का स्तर छुआ। इससे पहले शुक्रवार (8 दिसंबर) को भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 100 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 69,925 पर ओपन हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 82 अंकों की तेजी रही, ये 20,965 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.47 फीसदी ऊपर है और एचसीएल टेक में 1.19 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.81 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.67 फीसदी चढ़ा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कोराबार में 0.054% की तेजी के साथ 20,980.80 पर कारेबार कर रहा था। इसके कुछ समय बाद यह 21000 के लेवल को पार कर गया। निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई , ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि मारुति सुजुकी, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स के नुकसान के साथ कारोबार करते नजर आए।

शेयर बाजार में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.39 पर पहुंच गया।