शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 900 अंक गिरकर 79,300 पर आया, निफ्टी 200 अंक लुढ़का
सेंसेक्स करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_6763c5733ac9f.jpg)
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज 19 दिसंबर को लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी नजर आ रही है। आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई। प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर खुला। इसके साथ ही निफ्टी में भी तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
सुबह 9.30 बजे, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,010 अंक गिरकर 79,171 पर जबकि एनएसई निफ्टी 302 अंक गिरकर 23,895 पर ट्रेड कर रहा था। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। निफ्टी बैंक, मेटल और IT सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे है। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी है। शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संविधान के खिलाफ है भाजपा: राहुल गांधी
माना जा रहा है कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है। यूएस फेड ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की। यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। एसएंडपी 500 2.9% गिर गया जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123 अंक या 2.6% गिर गया। वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। इसका असर अब भारतीय बाजारों पर भी पड़ रहा है।