सोशल मीडिया पर छा गई तीन सहेलियां, वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की दिल चाहता है स्टाइल
गुजरे जमाने की हिट एक्ट्रेसेज के वेकेशन की फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस बोले, दिल चाहता है का रिमेक बने तो वहिदा, हेलन और आशा पारेख रहेंगी फिट, तीनों में है पक्की दोस्ती अंडमान में मना रहीं हैं छुट्टियां

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में ये तीनों बेस्ट फ्रेंड्स छुट्टियां बिताती नजर आ रही हैं। दरअसल रियल लाइफ़ में वहिदा रहमान आशा पारेख और हेलन बहुत अच्छी दोस्त हैं। वे अक्सर साथ में स्पॉट की जाती रही हैं। तीनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताना पसंद हैं। इन दिनों इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।
If "Dil Chahta Hai" were to get remade with three grand dames, it would be with these legends - Waheeda Rehman, Asha Parekh and Helen. Making the most of their retirement years, holidaying in the Andamans. Filled with joie de vivre. Put a smile on my face. pic.twitter.com/KARNytusZx
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) May 10, 2021
जिसमें यह अपनी वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। ये तीनों दिग्गज अदाकाराएं अंडमान में अपनी छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अगर फिल्म दिल चाहता है का रीमेक बुजुर्ग किरदारों पर बने तो ये तीन लीजेंड्स इस में फिट बैठेंगी। वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन।
बतादे की दिल चाहता है तीन दोस्तो की कहानी थी जिसमें आमिर खान, अक्षय खन्ना और सेैफ अली खान थे
तीनों एक्ट्रेस अंडमान में छुट्टियां मनारही हैं, और खूब एंजॉय कर रही हैं। फोटो में तीनों मस्ती के मूड में हैं। उनके फेस पर प्यारी सी मुस्कान है। आख़िरकार, जब हम बूढ़े हो जाते हैं तो हमारे साथ सिर्फ़ आपकी नौजवानी, यादें , प्यार और कुछ अच्छे दोस्त बाक़ी रह जाते हैं। वहिदा रहमान आशा और हेलन 1950 से लेकर 1970 तक फिल्मों में सक्रिय थीं। कुछ दिनों पहले ये तीनों एक्ट्रेसस डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के सेट पर आईं थी। तब उन्होंने अपनी कई यादें शेयर की थीं। फिलहाल ये बॉलीवुड दीवाज अंडमान में छुट्टियां मना रही हैं। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।