Anupama Pathak Dies: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस ने की आत्महत्या
Bhojpuri Actress Anupama Pathak: मौत से एक दिन पहले फेसबुक लाइव में अनुपमा ने कहा था कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए

मुंबई। टीवी एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या की खबर आए अभी एक दिन नहीं गुज़रा था कि भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा पाठक के आत्महत्या की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के पूर्णिया की रहने वाली 40 वर्षीय अनुपमा पाठक ने 2 अगस्त को मुंबई के दहसिर स्थित अपने किराए के मकान में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है। वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं। पुलिस को अनुपमा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने एक दोस्त के कहने पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये का निवेश किया था। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे। हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है।' कथित तौर पर अनुपमा ने अपने सुसाइड नोट में किसी मनीष झा नामक शख्स का उल्लेख किया है।
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने दहिसर इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर की खुदकुशी। #AnupamaPathak pic.twitter.com/ve3cVosQzU
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 6, 2020
अनुपमा ने सुसाइड नोट में मनीष झा नामक शख्स का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि मनीष झा ने लॉकडाउन में उनसे उनका टू व्हीलर ले लिया था और बाद में इसे वापस करने से इनकार कर दिया। रेखांकित करने योग्य बात यह है कि अनुपमा ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपने फेसबुक वॉल को अपडेट करते हुए ' बाय बाय और गुड नाइट ' लिखा है।
अनुपमा ने मौत से एक दिन पहले ही फेसबुक लाइव किया था, जिसमें अनुपमा ने काफी भावनात्मक बाते कही थीं। अनुपमा ने कहा था कि जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तब लोग उसके जाने के बाद कहते हैं कि अगर वो इंसान पहले बताता तो कुछ हल निकाला जा सकता था लेकिन यह सब महज़ कहने की बातें हैं, कोई किसी की समस्या हल नहीं करता है।