कंगना रनौत को हुआ कोरोना, बोलीं- हर हर महादेव, इसे चकनाचूर कर दूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयीं हैं, ट्वीटर अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड होने की वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है

Updated: May 08, 2021, 06:20 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं हैं। ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इस बात की जानकारी देने के लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में हर हर महादेव लिखकर कहा है की वह इस वायरस को चकनाचूर कर देंगी।

कंगना ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह ध्यान मुद्रा में दिख रही हैं और उनके पीछे भगवान शंकर की मूर्ति है। इसके कैप्शन में कंगना ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। मैं हिमाचल प्रदेश जाना चाहती थी, इसलिए कोरोना टेस्ट कराया था। आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'

 

कंगना ने आगे लिखा कि, 'मैने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि कोरोना मेरे शरीर के भीतर पार्टी कर रहा है। अब मुझे पता चल गया है, इसे चकनाचूर कर दूंगी। यदि आप डर गए तो यह आपको और डराएगा, आइए इसे खत्म करें। यह कुछ नहीं एक मामूली सा फ्लू है। हर हर महादेव।'

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़िए, मोदी से नहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया पीएम का बचाव

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना अपने विवादित बयानबाजी के लिए लगातार सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में ट्वीटर ने कंगना का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। कंगना पर आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के हार के बाद सोशल मीडिया पर झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहीं थी। ऐसे में हेट स्पीच का हवाला देते हुए ट्वीटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।