Sonu Sood Birthday: प्रवासियों के लिए जॉब का तोहफा

रील लाइफ विलेन और रियल लाइफ हीरो, लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद का 47वां जन्मदिन

Updated: Jul 31, 2020, 05:22 AM IST

Next 
प्रवासी रोजगार डॉट कॉम ले कर आए सोनू
1 / 6

1. प्रवासी रोजगार डॉट कॉम ले कर आए सोनू

सोनू सूद अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने बर्थडे पर उन्होंने एक बार फिर लोगों की मदद कर पुण्य कमाने की कोशिश की है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे।प्रवासी रोजगार डॉट कॉम (http://pravasirojgar.com) के जरिए सोनू ऑनलाइन रोजगार का अवसर लेकर आए हैं। उन्होंने अब इंडिया बनेगा कामयाब हैशटैग के जरिए (#AbIndiaBanegaKamyaab) ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://t.co/UWWbpO77Cf का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।#AbIndiaBanegaKamyaab pic.twitter.com/rjQ0rXnJAl

— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2020

सोनू ने अलग-अलग कंपनियों से तीन लाख नौकरियों के लिए करार किया है, जिसमें प्रवासी मजदूरों को अच्छे वेतन के साथ पीएफ और ईएसआई की भी सुविधा प्राप्त होगी। रोजगार के लिए उन्होंने अमेजन, सोडेक्सो, ट्राईडेंट, अर्बन को, प्रोता, एईपीसी, सीटी, क्वेस कार्प सहित अन्य कंपनियों से एग्रीमेंट किया है।