बड़बोली कंगना को दोहरा झटका, मशहूर फैशन डिजाइनर आनंद भूषण और रिमजिम दादू ने किया बायकॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को विवादास्पद ट्वीट करना महंगा पड़ा है, ट्वीटर द्वारा अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनरों ने भी कंगना के हेट स्पीच को लेकर उन्हें बैन कर दिया है

Updated: May 05, 2021, 05:15 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

मुंबई। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार से बौखलाई बॉलीवुड की बड़बोली एक्ट्रेस कंगना रनौत को विवादास्पद बयान देना भारी पड़ गया है। हेट स्पीच को लेकर ट्वीटर के द्वारा परमानेंटली सस्पेंड हुई कंगना को अब बॉलीवुड से भी झटका मिलना शुरू हो गया है। कंगना के विवादास्पद बयानों को लेकर बॉलीवुड के दो मशहूर डिजाइनर्स आनंद भूषण और रिमजिम दादू ने उन्हें बायकॉट करने का फैसला लिया है। दोनों डिजाइनर्स ने स्पष्ट कहा है कि वे कंगना के साथ हुए सभी करारों को तोड़ रहे हैं।

फैशन डिजाइनर आनंद भूषण ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। भूषण ने लिखा, 'आज हुए कुछ घटनाओं को देखने के बाद हमने फैसला लिया है कि हम कंगना के साथ हुए अपने सारे करार की फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा लेंगे। इसके अलावा हमने यह भी तय किया है कि हम आगे भी कंगना के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं रखेंगे। एक ब्रांड होने के नाते हम हेट स्पीच को सपोर्ट नहीं कर सकते।'

फ़िल्म जगत के जानेमाने डिजाइनर रिमजिम दादू ने भी कंगना के साथ भविष्य के सभी प्रोजेक्ट्स रद्द करने का ऐलान किया है। रिमजिम दादू ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ सही करने के लिए कभी देर नहीं होती।हम कंगना के साथ अपने पुराने सभी कोलाब्रेशन के जो भी फोटोज हैं उन्हें सोशल मीडिया से हटा रहे हैं। इसके अलावा हमने निर्णय लिया है कि आगे भी उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे।' 

बॉलीवुड के इन दोनों डिजाइनर्स के फैसले की चौतरफा सराहना हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी दोनों स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया है। स्वरा ने लिखा, 'यह सब देखकर अच्छा लगा। आप दोनों तारीफ के काबिल हैं जो आपने हेट स्पीच करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है।' उधर चौतरफा आलोचनाओं और फजीहत से भड़की कंगना ने इन डिजाइनर्स को कोर्ट जाने की धमकी दी है। कंगना की बहन रंगोली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इन्हें छोटे डिज़ाइनर कहकर अपना भड़ास निकाला है और कहा है कि हम कोर्ट में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ट्विटर से हमेशा के लिए सस्पेंड हुईं कंगना रनौत, पश्चिम बंगाल को लेकर किए थे कई विवादित ट्वीट

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता के पक्ष में प्रचण्ड जनादेश आने से बौखलाहट में आकर बीजेपी का पक्ष लेने वाली कंगना ने सांप्रदायिक सद्भाव को भड़काने वाले कई ट्वीट किया था। कंगना ने बंगाल नतीजों को लेकर कहा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान बड़ी तादाद में रहते हैं। बांग्लादेशी भी बड़ी तादाद में हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि बंगाल में हिन्दू बहुमत में नहीं बचे हैं। कंगना ने कहा कि बंगाल अब कश्मीर बनने जा रहा है। हालांकि, कंगना के लिए यह तब भारी पड़ गया जब हेट स्पीच को लेकर ट्वीटर ने उन्हें अकाउंट को परमानेंटली सस्पेंड कर दिया।