Kajal Aggarwal Wedding: अभिनेत्री काजल अग्रवाल की प्री वेडिंग रस्मों में हुआ धमाल
काजल अग्रवाल की मेहंदी, हल्दी सेरेमनी में जमकर मना जश्न, खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस, दिखाया अपना स्वैग

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। फेरों से पहले काजल की मेहंदी, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी कर रही हैं। सोशल मीडिया में काजल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें छाई हुई हैं। अपनी हल्दी सेरेमनी में काजल ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था। उनपर फ्लोरल ज्वैलरी फब रही थी। इस दौरान काजल, उनके होने वाले पति गौतम और उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती और डांस किया।
कोरोना महामारी की वजह से सारे फंक्शन सादे तरीके से आयोजित हो रहे हैं। काजल के घर पर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई। जिसे लेकर उनकी फैमिली और दोस्त काफी एक्साइटेड नजर आए।
काजल फोटोज में मेहंदी लगाए डांस करती नजर आई, तो कहीं हल्दी लगाकर पोज देती दिखाई दीं। काजल काला चश्मा लगाकर डांस करती हुई खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखकर फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि काजल अग्रवाल ने अपनी शादी का एलान भी सोशल मीडिया के जरिए किया था।