जिंदगी दो पल की... जैसे गानों के मशहूर गायक केके का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक

Updated: Jun 01, 2022, 04:50 AM IST

कोलकाता। मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ "केके" का कोलकाता में आयोजित संगीत समारोह में तबियत बिगड़ने के बाद हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे। केके जब गुरुदास कॉलेज समारोह में नजरूल मंच, कोलकाता में प्रस्तुति दे रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ी और वे होटल आ गए, उन्हें हार्ट अटैक आया और सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सीएमआरआई अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि केके को अस्पताल मृत लाया गया था।

केके की मौत से पहले कोलकाता संगीत समारोह का वीडियो भी सामने आया है।

 

 

केके की मौत पर देस की कई जानीमानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें...धर्मसंसद में महाभारत: हनुमान जी के जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ कर रहे संत आपस में भिड़े, हाथपाई की नौबत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया

 

केके बहुमुखी प्रतिभा संपन्न गायक थे उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली भाषाओं में कई गाने गाए। उनके मशहूर गाने "काइट्स" फिल्म का जिंदगी दो पल की...., "ॐ शांति ॐ" फिल्म का गाना आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं...….,"हम दिल दे चुके सनम" फिल्म का गाना तड़प तड़प के इस दिल से..... जैसे कई गाने उनके द्वारा गाए गए हैं।