अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर रिलीज, एक बार फिर एक्शन में नजर आए मनोज बाजपेयी
एक्शन स्पाई थ्रिलर का सीक्वल द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर रिलीज होते ही हुआ वायरल, साउथ की एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी डेब्यू कर रही डेब्यू, सीरीज का डायरेक्शन राज एंड डीके ने किया

अमेजॉन प्राइम की सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें श्रीकांत तिवारी की वापसी दिखाई गई है। यह टीजर 57 सेकंड का है, इसमें श्रीकांत तिवारी याने मनोज बाजपेयी एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, टीजर में मनोज मिसिंग बताए जा रहे हैं, जिसमें उनकी वाइफ औऱ बेटी चिंता करती हैं। वाइफ सुचित्रा अय्यर तिवारी का किरदार प्रियामणि अय्यर निभा रही हैं, और उनकी बेटी उनकी चिंता करती नजर आती हैं।टीजर मनोज बाजपेय़ी ने ट्वीटर पर शेयर किया है।
Aa raha hoon bhai, on the way hoon
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
Trailer out on 19th Jan #TheFamilyManOnPrime@PrimeVideoIN @SrikantTFM @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @shreya_dhan13 @rajndk @Suparn @hinduja_sunny @DarshanKumaar @SharadK7 @vedantsinha411 pic.twitter.com/xLDEljbd8q
इस सीरीज से एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी डेब्यू कर रही हैं। समांथा द फैमिली मैन 2 में विलेन का किरदार प्ले करने वाली हैं। यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर का सीक्वल है। इसका नैरेटिव मल्टीलेवल है। टीजर में मनोज बाजपेई किसी पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। इस टीजर में मूसा का रोल निभाने वाले एक्टर नीरज माधव के नजर नहीं आने से फैंस थोड़े नाखुश है। 19 जनवरी को रिलीज होने वाले ट्रेलर में संभवत: मूसा की एंट्री हो।
द फैमिली मैन सीजन 2 का डायरेक्शन राज एंड डीके ने किया है। राज एंड डीके थ्रिलर फ़िल्मों के लिए फेमस हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था। पहले सीजन में मनोज बाजपेयी अफसर की भूमिका में नजर आए थे। मनोज ने मूसा जैसे खतरनाक आतंकवादी से लोहा लिया था। पिछला सीजन 10 एपिसोड का था। जिसमें मनोज बाजपेयी के साथ दर्शन कुमार, शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केल्कर, नीरज माधव, गुल पनाग ने अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे थे।
गौरतलब है कि वेबसीरीज द फैमिली मैन एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा है। इसकी कहानी एक मिडिल क्लास व्यक्ति श्रीकांत तिवारी के इर्दगिर्द बुनी गई गई है। श्रीकांत राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल सेल के लिए अंडर कवर आफीसर के तौर पर काम करता है। औऱ सीक्रेट मिशन्स पर रहता है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे श्रीकांत अपनी कम सैलरी, नौकरी और एक पति और पिता होने के बीच बैलेंस बनाता है। मिडिल क्लास आदमी वर्ड लेबल की जासूस करता है, यह सीरीज लोकल पॉलीटिक्स पर कटाक्ष भी करती है।