Khargone : बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान

नाले में बिजली के तार गिरे थे, बिजली विभाग ने नहीं किया था सुधार चपेट में आए किसान और दो बैल

Publish: Jun 23, 2020, 05:46 AM IST

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के राईबिडपूरी के बैडिपुरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की मौत हो गई। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। जयस ने सरकार से दोषी बिजलीकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जयस की मांग है कि सरकार पीड़ित किसान के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करे।  

खेत से लौटते वक्त करंट की चपेट में आया किसान

देवबैड़ी निवासी किसान आलोक चौधरी अपनी बैलगाड़ी लेकर खेत से अपने घर की तरफ लौट रहा था। वहीं बारिश में तार टूटकर नाले में गिरे हुए थे। ऐसे में नाले के पास से बैलगाड़ी निकालते वक्त किसान सहित दोनों बैल करंट की चपेट में आ गए। किसान और दोनों बैलों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक MPEB के अधिकारी वहां नहीं आएंगे शव को नहीं उठाया जाएगा। विवाद की स्थिति के मद्देनजर ऊन थाना पुलिस से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।