Shivpuri : चना न बिकने से परेशान हुए किसानों पर FIR

समर्थन मूल्‍य पर चना न बिकने से परेशान हुए किसानों ने कल शिवपुरी में किया था चक्काजाम, 18 के खिलाफ एफआईआर

Publish: Jun 16, 2020, 02:29 AM IST

मानसून सिर पर है और अब तक मध्यप्रदेश में किसानों की उपज की समर्थन मूल्‍य पर खरीदी नहीं हो पाई है। समर्थन मूल्‍य पर चना खरीदी न होने से नाराज किसानों ने शिवपुरी में रविवार को फोरलेन हाईवे जाम कर दिया था। एसडीएम ने चने की तुलाई करवा कर किसानों को शांत करवाया था। इसके बाद देर शाम शिवपुरी देहात पुलिस थाना ने 2 नामजद समेत 18 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फोरलेन हाईवे किनारे मौजूद शिवशक्ति वेयर हाउस पर समर्थन मूल्य पर किसानों का चना खरीदा जा रहा है। इस दौरान गोदाम पर शनिवार (13 जून) तक खरीदी चली और रविवार (14 जून) को पोर्टल बंद होने की बात कहकर खरीदी केंद्र प्रभारी ने खरीदी बंद कर दी थी। किसानों के बहुत प्रयासों के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके बाद उन्होंने आंदोलन शुरू कर दी। इस दौरान किसानों ने फोरलेन हाईवे पर पत्थर रखकर चक्का जाम कर दिया। दोपहर करीब एक बजे सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। एसडीएम ने अधिकारियों से चर्चा कर 15 जून तक के लिए पोर्टल को खुलवा दिया। बताया जा रहा है कि सोसायटी की तरफ से 13 जून तक खरीदी पूरी होने की बात कही गयी थी जिसके बाद पोर्टल को बंद किया गया था।

खरीदी शुरू होने के बाद मामला शांत हो गया लेकिन देहात थाना पुलिस ने देर शाम किसान इशाक खान निवासी गोपालपुर और करमाल के निवासी देवेंद्र रावत समेत 18 अन्य किसानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।