कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है मोटापा, वजन बढ़ने से होते हैं ये 13 तरह के कैंसर

रिसर्च में यह जानकारी 41 लाख ऐसे लोगों पर की गई स्टडी में सामने आई है। रिसर्च के मुताबिक इन लोगों में 3.32 लाख लोगों में कैंसर पाया गया। जिन लोगों में कैंसर मिला, उनमें से 40 फीसदी लोग मोटापे का शिकार थे।

Publish: May 12, 2024, 06:19 PM IST

किसी भी मोटे शख्स के लिए मोटापा सही नहीं है। स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक मोटापे से 32 तरह के कैंसर हो सकते हैं। रिसर्च में यह जानकारी 41 लाख ऐसे लोगों पर की गई स्टडी में सामने आई है। रिसर्च के मुताबिक इन लोगों में 3.32 लाख लोगों में कैंसर पाया गया। जिन लोगों में कैंसर मिला, उनमें से 40 फीसदी लोग मोटापे का शिकार थे। 

साल 2016 में हुई एक रिसर्च में बताया गया था कि मोटे लोगों में 13 तरह के कैंसर हो सकते हैं। वहीं नई रिसर्च में इन कैंसर की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इसमें मुंह, गला, पेट और दिमाग से जुड़ा कैंसर भी शामिल है। इस स्टडी से जुड़ी डॉ. मिंग सूं ने बताया कि पहले वाली स्टडी में यह बात सामने आई थी कि जितने भी लोगों को कैंसर हुआ, उनमें 25 फीसदी लोग मोटे थे। वहीं इस नई स्टडी में यह आंकड़ा 25 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो गया है।

साल 2016 में हुई एक रिसर्च में बताया गया था कि मोटे लोगों में 13 तरह के कैंसर हो सकते हैं। वहीं नई रिसर्च में इन कैंसर की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इसमें मुंह, गला, पेट और दिमाग से जुड़ा कैंसर भी शामिल है। इस स्टडी से जुड़ी डॉ. मिंग सूं ने बताया कि पहले वाली स्टडी में यह बात सामने आई थी कि जितने भी लोगों को कैंसर हुआ, उनमें 25 फीसदी लोग मोटे थे। वहीं इस नई स्टडी में यह आंकड़ा 25 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो गया है। 

शरीर में मौजूद चर्बी एक जगह नहीं बैठी रहती. ये शरीर के बाकी हिस्सों को सिग्नल भेजती है। ये सिग्नल हमारे शरीर में मौजूद सेल्स को विभाजित होने को कहते हैं, जिससे कैंसर की बीमारी हो सकती है. फैट सेल्स द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल शरीर को ऐसे प्रभावित कर सकते हैं। 

1. ग्रोथ हार्मोन: बॉडी में बहुत ज्यादा फैट का होना ग्रोथ हार्मोन के लेवल को बढ़ा सकता है, जो सेल्स के कई बार विभाजित होने का कारण बन सकता है। जिससे कैंसर सेल्स के पैदा होने की आशंका बढ़ जाती है।

2. सूजन: जब शरीर में ज्यादा फैट सेल्स होते हैं तो इम्यून सेल्स डेड फैट सेल्स को हटाने के लिए शरीर के उसी हिस्से में जाते हैं. इससे सूजन की समस्या पैदा हो सकती है, जो सेल्स के ज्यादा तेजी से विभाजित होने का कारण बनती हैं. यही वक्त के साथ कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। 

3. सेक्स हार्मोन: मेनोपॉज के बाद फैट सेल्स एस्ट्रोजन हार्मोन को प्रॉड्यूस करती है। ये ब्रेस्ट और वॉम्ब में सेल्स को ज्यादा बार डिवाइड कर सकती है, जिससे कैंसर के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।