मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला

मस्कट से कोचीन तक की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इंजन में आग लगने के बाद रद्द कर दिया गया। फ्लाइट नंबर IX 442 बुधवार सुबह मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी। तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा।

Updated: Sep 14, 2022, 10:21 AM IST

मस्कट। मस्कट से कोचीन तक की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उड़ान भरने से पहले ही विमान के इंजन में आग लग गई थी। फ्लाइट नंबर IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी। तभी फ्लाइट से धुआं निकलने लगा।

बताया जा रहा है कि इंजन में से धुंआ निकलते देख टेक ऑफ को तुंरत रद्द कर दिया गया और आनन फानन में  यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर कुल 141 यात्री और छह चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था।