Kamala Harris: भारतीय मूल की कमला हैरिस US उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

America: जो बाइडेन ने कमला हैरिस को अमेरिका के सबसे बेहतरीन अफ़सरों में से एक बताया, भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर

Updated: Aug 12, 2020, 09:22 PM IST

Photo courtesy: jobsvacancy
Photo courtesy: jobsvacancy

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस सूचना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर है। कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं उप-राष्ट्रपति की उम्मीदवार के रूप में जो बाइडेन के साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करती हूं। उनको अपना कमांडर इन चीफ बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगी। 

राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को मैंने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। बाइडेन ने कमला को एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन अफ़सरों में से एक बताया। 

उन्होंने लिखा है कि जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है। मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया। मैं उस समय भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब वो इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी।

कमला हैरिस ने जो बाइडेन को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है कि बाइडेन अमेरिकी लोगों को एक कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों के लिए लड़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। राष्ट्रपति के तौर पर वो एक ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो कि हमारे आदर्शों पर खरा उतरेगा। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति के उम्मीदवार की हैसियत से उनके साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करती हूं। उनको अपना कमांडर इन चीफ बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगी।