Kamala Harris: भारतीय मूल की कमला हैरिस US उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
America: जो बाइडेन ने कमला हैरिस को अमेरिका के सबसे बेहतरीन अफ़सरों में से एक बताया, भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस सूचना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर है। कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं उप-राष्ट्रपति की उम्मीदवार के रूप में जो बाइडेन के साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करती हूं। उनको अपना कमांडर इन चीफ बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगी।
राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को मैंने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। बाइडेन ने कमला को एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन अफ़सरों में से एक बताया।
I have the great honor to announce that I’ve picked @KamalaHarris — a fearless fighter for the little guy, and one of the country’s finest public servants — as my running mate.
— Joe Biden (@JoeBiden) August 11, 2020
उन्होंने लिखा है कि जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है। मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया। मैं उस समय भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब वो इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी।
कमला हैरिस ने जो बाइडेन को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है कि बाइडेन अमेरिकी लोगों को एक कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों के लिए लड़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। राष्ट्रपति के तौर पर वो एक ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो कि हमारे आदर्शों पर खरा उतरेगा। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति के उम्मीदवार की हैसियत से उनके साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करती हूं। उनको अपना कमांडर इन चीफ बनाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगी।