Sushant Singh Rajput : सलमान खान, करण जौहर पर केस दर्ज

आरोप लगाया है कि ऐसी स्थितियां पैदा की गईं जिससे सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या करने के लिए मजबूर हो गए

Publish: Jun 18, 2020, 04:35 AM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया हैं। एडवोकेट सुधीर ओझा ने बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एनआई से बातचीत के दौरान ओझा ने कहा कि मैंने बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को तकरीबन सात फिल्मों से निकाल दिया गया था और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं। इस दौरान ऐसी स्थितियां पैदा की गईं जिससे वो इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए।

इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर दावा किया था कि सुशांत ने सात फिल्में साइन की थीं मगर बाद ये फिल्में उनके हाथ से चलीं गईं। यह सबकुछ छह महीने में हुआ।  फिल्म उद्योग के लोग बहुत ही निष्ठुर हैं और इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति की जान ले ली।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट के एक कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत को लेकर लगातार कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सुशांत सिंह के परिजनों और जानने वालों का कहना है कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं, उनकी हत्या की गई है। उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की जा रही है।