कनाडा ने फाइज़र के टीके को दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा टीकाकरण
Corona Vaccine: कनाडा ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र की बनाई वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे ही है

दुनियाभर के देश कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहते हैं। इसी कोशिश के तहत अब कनाडा ने फाइज़र की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र ने यह वैक्सीन जर्मन कंपनी बायोएनटेक के सहयोग से विकसित की है। उम्मीद की जा रही है कि कनाडा में टीकाकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर का कहना है कि फाइज़र की कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित, प्रभावी और अच्छी क्वॉलिटी की है। कनाडा को फाइज़र की वैक्सीन के करीब ढाई लाख डोज़ इसी महीने मिल जाएंगे। अगले साल मार्च तक कनाडा को वैक्सीन के 40 लाख डोज़ मिल जाने की उम्मीद है।
Canada's health regulator approved Pfizer’s COVID-19 vaccine. Canada is set to receive up to 249,000 doses this month and 4 million doses by March. https://t.co/8hLVaXDw0x
— The Associated Press (@AP) December 9, 2020
कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हमारे पास मजबूत निगरानी व्यवस्था है और उसके जरिए वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने के बाद भी उसके असर पर कड़ाई से नज़र रखी जाएगी। वैक्सीन के बाज़ार में आने और लोगों को लगाए जाने के दौरान हेल्थ कनाडा और पब्लिक हेल्थ एजेंसी ऑफ कनाडा पूरी प्रक्रिया पर लगातार बारीकी से नज़र रखेंगे और अगर कोई चिंता की बात सामने आई तो जरूरी फैसले लिए जाएंगे।
बता दें कि ब्रिटेन और बहरीन के बाद फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला कनाडा दुनिया का तीसरा देश बन गया है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी कहा है कि फाइज़र की वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सुरक्षित और काफी असरदार है। एफडीए ने मंगलवार को कोविड-19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी करते हुए यह बात कही थी।