Corona Delhi : अगले छह दिनों में तीन गुना होगी जांच

Amit Shah Meeting : घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे, एक सप्ताह में आएगी रिपोर्ट। 

Publish: Jun 15, 2020, 07:02 AM IST

courtesy :  the quint.com
courtesy : the quint.com

दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ा कर दो गुना किया जाएगा। तो वहीं 6 दिन बाद कोरोना की टेस्टिंग में तीन गुना का इज़ाफ़ा किया जाएगा।

यह निर्णय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की चर्चा में लिया गया है। गृह मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दिल्ली में कोरोना से निपटने हेतु ज़रूरी कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक खत्म होने के बाद बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी है जो कल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।


गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 36 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 1200 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। कोरोना के बदतर हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खुद मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही में कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कोरोना की टेस्टिंग जल्द से जल्द बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। इसके लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी जवाब तलब किया था।

 

 केंद्र सरकार 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार अपनी ओर से दिल्ली सरकार को 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी। जिससे दिल्ली में बेडों की संख्या में 8 हज़ार का इज़ाफ़ा होगा।अमित शाह ने कहा कि न सिर्फ इससे बेड की संख्या बढ़ेगी बल्कि यह सभी कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे। दिल्ली में जून अंत तक कोरोना के ढाई लाख से ज़्यादा मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार को रेलवे कोच देने का फैसला कोरोना से निपटने के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

घर-घर जा कर किया जाएगा सर्वे

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी।  साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।'

हेल्पलाइन नंबर कल होगा जारी

बैठक में छोटे अस्पतालों तक कोरोना संबंधित सही जानकारी व दिशनिर्देशों को पहुंचाने के लिए एक कमेटी बनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर कल जारी किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि ' दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जाएगा।'