बांग्लादेश में तख्तापलट, PM आवास में घुसे हजारों उपद्रवी, शेख हसीना भारत पहुंचीं
आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की है।
ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसक हो चुका है। हिंसा के बीच सोमवार को पड़ोसी देश में तख्ता पलट हो गया। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उनके देश छोड़कर भारत आ गईं हैं। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका विमान लैंड किया है। उधर, ढका स्थित प्रधानमंत्री आवास में हजारों प्रदर्शनकारी घुस गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ। उस समय उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं। बताया जा रहा है कि शेख हसीना जाने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला।
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री का घर pic.twitter.com/pYH1z1bYjT
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2024
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना प्रमुख ने कहा, 'पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे। हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।'
और पढ़ें: बिहार के हाजीपुर बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में डीजे आने से 9 कांवड़ियों की मौत
जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि आपकी जो मांग है, उसे हम पूरा करेंगे। देश में शांति वापस लाएंगे। हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, 'तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे, तो हालात सुधरेंगे। मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए।'
जब ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर घुसे प्रदर्शनकारी pic.twitter.com/tKd4TkMofV
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 5, 2024
सेना प्रमुख ने कहा, 'जो हत्या हुई उस पर न्याय होगा. हमने सभी दलों से बात की। हमने एक अच्छी बातचीत की। अब सब शांति से होगा।' ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग चीफ शेख हसीना के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस आए।