नमस्ते प्रिय साथी, प्रिय मित्र, PM मोदी के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति का खास ट्वीट, विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फोन पर पीएम मोदी से की खास बातचीत, दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर हुई चर्चा, अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर निकले पीएम मोदी

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पत बातचीत की थी। पीएम मोदी से बातचीत के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने उनका आभार जताया है। खास बात ये है कि मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री को मित्र बताया है। हालांकि, पहले मोदी ने ट्वीट कर उन्हें दोस्त बताया, जिसे रिट्वीट करते हुए मैक्रों ने उन्हें हिंदी में प्रिय साथी लिखा। सोशल मीडिया पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति का यह ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है।
इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, 'नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र। हमारी साझेदारी की महत्व को पुख्ता करने के लिए धन्यवाद। भारत और फ्रांस इंडो पैसिफिक को साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस पार्टनरशिप को आगे भी जारी रखेंगे।'
नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र।
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 21, 2021
Thank you for reaffirming the importance of our Strategic Partnership. India and France are strongly committed to making the Indo-Pacific an area of cooperation and shared values. We will continue to build on this. https://t.co/V4nUu0aGTH
मैक्रों ने यह ट्वीट उसके जवाब में लिखा था जिसमें पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने लिखा कि, 'अफगानिस्तान की मौजूदा हालातों को लेकर मैने अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। हमने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी पर भी चर्चा की। हम UNSC सहित फ्रांस के साथ अपनी सामरिक साझेदारी को काफी महत्व देते हैं।'
अमेरिका दौरे पर निकले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर निकल गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान UNGA को संबोधित करेंगे साथ ही QUAD सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। यहां उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा से भी होगी।
Will also participate in the Quad with President @JoeBiden, PM @ScottMorrisonMP and PM @sugawitter. We will take stock of outcomes of Summit in March. I will also address UNGA focusing on the global challenges. https://t.co/FcuhlJbeSl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
बता दें कि पीएम मोदी दो साल के बाद अमेरिका जा रहे हैं। इसके पहले वे सितंबर 2019 में अमेरिका गए थे जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था। इसके बाद कोरोना की वजह से करीब बीते डेढ़ साल से प्रधानमंत्री विदेश नहीं जा पा रहे थे। हालांकि, अब जब उन्होंने यात्रा शुरू कर दिया है तो माना जा रहा है कि परिस्थियां ठीक होने के बाद वे धुआंधार विदेश यात्राएं करेंगे।