हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की भी इजरायली हमले में मौत, कल ही पॉलिटिकल चीफ की हुई थी हत्या

हमास के जिन 3 बड़े नेताओं ने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी, उनमें हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा चीफ याह्या सिनवार के साथ मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।

Updated: Aug 01, 2024, 05:27 PM IST

फिलीस्तीनी संगठन हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को हानिया की हत्या का गंभीर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। इसी बीच अब खबर आई है कि हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की भी इजरायली हमले में मौत हो चुकी है।

गुरुवार को इजराइली सेना ने इस बात की पुष्टि की है। सेना ने बताया कि गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को दाइफ को हवाई हमले में मार गिराया गया था। मोहम्मद दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इजराइल ने पुष्टि अब की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के जिन 3 बड़े नेताओं ने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी, उनमें हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा चीफ याह्या सिनवार के साथ मोहम्मद दाइफ भी शामिल था। इनमें दो को इजरायल ने ढेर कर दिया है। अब सिर्फ याह्या सिनवार ही हमास का सबसे बड़ा नेता बचा है।

इजराइल की तरफ से 13 जुलाई को अल-मवासी कैंप पर एक एयरस्ट्राइक की गई थी। इस हमले में 90 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 300 से ज्यादा घायल हुए थे। तब इस बात की चर्चा चली थी कि मरने वालों में मोहम्मद दाइफ भी शामिल था।

हालांकि अगले ही दिन हमास ने इस दावे को खारिज कर दिया था। इससे पहले हानियेह 31 जुलाई को तेहरान में एक हमले में मारा गया था। इसके बाद से ईरान और इजराइल के बीच जंग का खतरा मंडरा रहा है।