France Horse Attacks: फ्रांस में घोड़ों पर हो रहे हैं रहस्यमयी हमले
Macabre attacks France: ज्यादातर हमलों में काटा जा रहा है घोड़ों का दांया कान, लोगों में शैतान पूजा और काले जादू का फैला डर

फ्रांस में इस समय रहस्यमयी हमलावर घोड़ों को निशाना बना रहे हैं। देश में घोड़ों पर अब तक 30 हमलों के मामले सामने आ चुके हैं। इन डरावने हमलों में घोड़ों का दायां कान चाकू से काटा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये हमले किसी धार्मिक कर्मकांड का हिस्सा हैं। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम से आश्चर्यचकित है। समाचार पत्रिका ले प्वाइंट के मुताबिक देश में ऐसा पहला हमला फरवरी में सामने आया था। उसके बाद से इन हमलों में तेजी से इजाफा हुआ है।
फ्रांस के कृषि मंत्री का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच हो रही है और अभी तक किसी भी संभावना को नकारा नहीं गया है। इस बीच घोड़े पालने वाले किसानों में भय का माहौल है। एक संदिग्ध हमलावर का स्केच भी जारी किया गया है। एक किसान निकोलस डेमाजन ने एक स्थानीय न्यूज चैनल को बताया, "पहले मैं घोड़ों को बाहर ही बांध देता था। लेकिन अब मुझे डर महसूस होता है।"
डेमाजन के दो घोड़ों पर भी हमला हो चुका है। घोड़ों के अलावा सुअरों और गधों पर भी हमले किए जा रहे हैं। जून में एक ऐसे ही बर्बर हमले में पेरिस में एक गधे को मार दिया गया। बताया जा रहा है कि इस गधे ने क्रिसमस झांकी में हिस्सा लिया था। ये हमले पूरी तरह से संगठिक नजर आ रहे हैं। ऐसे में पूरे फ्रांस में इन हमलों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लोग इन्हें शैतान पूजा और काले जादू से जोड़कर देख रहे हैं।