तोशाखाना केस में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की जेल, करोड़ों का जुर्माना भी लगाया

तोशाखाना-2 केस में पीटीआई पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी को ये सजा फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने सुनाई है।

Updated: Dec 20, 2025, 02:00 PM IST

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल जेल की सजा सुनाई है। तोशाखाना-2 केस में पीटीआई पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी को ये सजा फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने सुनाई है। साथ ही करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

यह मामला मई 2021 में सऊदी अरब दौरे के दौरान इमरान खान को उपहार में दिए गए महंगे बुल्गारी गहने के सेट की बहुत कम कीमत पर खरीद से जुड़ा है। यह फैसला रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान विशेष जज केंद्रीय शाहरुख अरजुमंद ने सुनाया, जहां इमरान खान कैद हैं।

इमरान को कुल मिलाकर 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409 (आपराधिक धोखाधड़ी) के मामले में 10 साल की कठोर कारावास झेलना होगा। साथ ही लोक सेवकों के आपराधिक कदाचार के तहत 7 साल की सजा दी गई। बुशरा बीबी को भी इन्हीं दोनों आरोपों में 17 साल की सजा दी गई है। दोनों इमरान और बुशरा पर 1 करोड़ 64 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

दरअसल, प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। इसी समय इमरान को सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सोने और हीरों से बनी एक घड़ी गिफ्ट की थी। सऊदी से वापस लौटने के बाद इमरान खान ने ये घड़ी अपनी पत्नी बुशरा को रखने के लिए दे दी। कुछ दिनों बाद बुशरा ने यह घड़ी उस वक्त के एक मंत्री जुल्फी बुखारी को देकर कीमत पता करने को कहा। मंत्री ने पता किया तो पता चला कि वह घड़ी बेहद महंगी है। बुशरा ने मंत्री से कहा कि वह उस घड़ी को बेच दें।

बुशरा की दोस्त फराह खान और मंत्री जुल्फी बुखारी इस ब्रांडेड घड़ी को बेचने महंगी घड़ियों के एक शोरूम पर पहुंचे। इस शोरूम के मालिक ने इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को फोन कर दिया। यह घड़ी बनाने वाली कंपनी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उसने सीधे सऊदी प्रिंस के ऑफिस से संपर्क कर पूछा कि आपने जो 2 घड़ियां बनवाईं थीं, उनमें से एक बिकने के लिए आई है। ये आपने भेजी है या चोरी हुई है? सऊदी प्रिंस के ऑफिस ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क कर इसके बारे में जानना चाहा। इससे पूरा मामला सामने आ गया। कुछ समय बाद इमरान की पत्नी बुशरा और दोस्त जुल्फी बुखारी का ऑडियो लीक हुआ।