Fake News : झांसा है पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना 2020

प्रेस इंफर्मेशन ब्‍यूरो ने ट्वीट कर कहा है कि ब्लॉग लिंक फर्जी है, भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Publish: Jun 26, 2020, 08:27 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों के लिए एक योजना शुरू की है जिसमें बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है। मेसेज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को 3500 रुपए प्रति महीने भत्ते के तौर पर दिया जा रहा है। सरकार ने कहा है कि यह मैसेज फेक है। केन्‍द्र सरकार बेरोजगारी को 3500 रुपए नहीं दे रही है।

क्या है मैसेज में? 

मैसेज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 में अपना रजिस्ट्रेशन करें। इस योजना के अन्तर्गत सभी बेरोजगारों को 3500 रुपए हर महीने दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर अपना फार्म भरें।

  • आवेदन शुल्क : शून्य रुपए 
  • योग्यता : दसवीं पास 
  • आयु : 18 - 40 वर्ष 
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई 2020 

दावे की सच्चाई क्या है ? 

मैसेज में अधिसूचना को इस तरह से लिखा गया है, जिसे एक बार में देखने और पढ़ने से लोग इसके सच होने पर यकीन कर लें। लेकिन यह फेक है। पीआईबी ने वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई बताई है। केन्‍द्र सरकार के प्रेस इंफर्मेशन ब्‍यूरो ने ट्वीट कर कहा है कि ब्लॉग लिंक फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।