Corona: भोपाल में आज से प्रतिदिन 2500 टेस्ट

MP Corona Update: गुरुवार को भोपाल में 218 नए मामले, राजधानी में कोरोना के 2362 एक्टिव केस

Updated: Jul 31, 2020, 01:43 AM IST

भोपाल। गुरुवार से भोपाल में प्रतिदिन 2500 कोरोना टेस्ट होंगे। राजधानी में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राजधानी में किल कोरोना अभियान के तहत प्रति दिन ढाई हज़ार कोरोना टेस्ट करने की योजना है। राजधानी में कोरोना के एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू हो रही है। जिस वजह से कोरोना की रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी। 

राजधानी में लॉक डाउन लागू किए जाने के छठवें दिन भी कोरोना के मामलों पर रोकथाम नहीं लग पा रही है। ऐसे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार ने राजधानी में कोरोना के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए टेस्ट की संख्या को बढ़ा दिया है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि पहले राजधानी में जहां प्रति दिन 250 से 300 टेस्ट होते थे वहीं अब प्रतिदिन 2500 टेस्ट होंगे। जिससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा घर घर पहुंच कर व्यक्तियों को चिन्हित करने की है।

राजधानी में कोरोना का कहर जारी 
एक तरफ जहां राजधानी में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 218 नए मामले सामने आए हैं। इस लिहाज़ से भोपाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6326 हो गई है। गनीमत है कि राजधानी के 3800 रहवासी कोरोना को मात दे चुके हैं। भोपाल में 164 लोगों की जानें अब तक कोरोना के कारण जा चुकी है। फिलहाल भोपाल में कोरोना के 2362 एक्टिव केसेस हैं।

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा कोरोना 
राजधानी में कोरोना का संक्रमण अब राजा भोज एयरपोर्ट भी पहुंच गया है। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के टर्मिनल मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने दफ्तर को सील कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के टर्मिनल मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर इतनी सुरक्षा और बार बार सैनिटाइज करने के बाद भी भोपाल एयरपोर्ट को कोरोना से नहीं बचाया जा सका।