इंदौर में 32 वर्षीय युवक की साइलेंट अटैक से मौत, 3 दिन पहले ही शुरू किया था जिम

अर्पित ने तीन दिन पहले ही जिम जाना शुरू किया था। 27 जुलाई को जिम से लौटे, तब ठीक थे। कुछ देर बाद उनकी सीने में दर्द शुरू हुई और साइलेंट अटैक से मौत हो गई।

Updated: Aug 14, 2024, 06:29 PM IST

इंदौर। कोरोना काल के बाद देशभर में में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी लगातार इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में 32 वर्ष के एक युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।

मामला 27 जुलाई का है लेकिन घटना से जुड़ी जानकारी अब सामने आई है। पेशे से इंजीनियर अर्पित पांचाल अपनी पत्नी भावना को लेकर तुकोगंज के प्राइवेट अस्पताल गए थे, जहां उनके सीने में दर्द उठा। ईसीजी कराने पर डॉक्टर ने सब कुछ नॉर्मल बताया। अस्पताल से दोनों छप्पन दुकान आ गए। यहां दुकान की सीढ़ी उतरने के दौरान अर्पित को चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। 

यहां से सीधे उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। डॉक्टरों ने बताया कि अर्पित को साइलेंट अटैक आया है। अर्पित की पत्नी भावना ने बताया, 'अर्पित ने तीन दिन पहले ही जिम जाना शुरू किया था। 27 जुलाई को जिम से लौटे, तब ठीक थे। कुछ देर बाद कहा- सीने और पेट में दर्द हो रहा है। फिर सामान्य भी हो गए। इसके बाद खुद कार चलाकर अस्पताल तक ले गए।' 

भावना के मुताबिक अस्पताल में फिर उन्होंने कहा कि सीने में दर्द हो रहा है। ईसीजी कराने के बाद डॉक्टर से मिले। सब ठीक होने पर हम छप्पन दुकान आ गए। यहां उन्हें अटैक आ गया। हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।