MP के 33 रेलवे स्टेशन अपग्रेड होंगे, पीएम मोदी ने किया रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास
आज 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास भी इसमें शामिल हैं: नरेंद्र मोदी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इनमें मध्य प्रदेश के 33 स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और उन्होंने रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
PM मोदी ने इस दौरान कहा, 'रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का आज एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से ही जिस स्केल-स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है, यह सभी को हैरत में डालने वाला है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास भी इसमें शामिल हैं। 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतर रही हैं। कुछ महीने पहले हमने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशन के आधुनिकीकरण पर काम हुआ। यह कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है।'
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो, अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा। इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो, अगर घोटाले होते रहें, बेईमानी होती रहे तो जमीन पर उस बजट का असर कभी नहीं दिखता। पिछले दस साल में हमने बड़े-बड़े घोटालों को, सरकारी पैसों की लूट को रोका है। दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा, लेकिन अब भारतीय रेल देशवासियों की यात्रा आसान कर रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है।
MP के ये स्टेशन होंगे अपग्रेड
अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां, जबलपुर, उज्जैन, बीना और खंडवा रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा। 3276 करोड़ रुपए से मध्य प्रदेश के इन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनाए जाएंगे।