जबलपुर में करंट लगने से सगे भाई-बहन की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर

जबलपुर के सुरैया टोला गांव में करंट लगने से दो सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

Updated: Mar 22, 2025, 04:18 PM IST

Photo courtesy: लोकराग
Photo courtesy: लोकराग

जबलपुर के सुरैया टोला गांव में करंट लगने से दो सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब तीनों बच्चे खेत के पास घूम रहे जानवरों को भगाने गए थे। खेत के किनारे लटक रहा बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से देव (12) और उसकी बहन पूजा (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलीप (12) गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना के समय बच्चों के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। हादसे में झुलस गए दिलीप को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस घटना पर गुस्साए ग्रामीणों ने पाटन-शहपुरा रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दो दिन पहले ही इस गिरे हुए तार की शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने सिर्फ आश्वासन दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: MP: जिस महिला की हत्या मामले में जेल काट रहे हैं 4 आरोपी, डेढ़ साल बाद जीवित वापस लौटी

प्रशासन ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है और बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया और मामले की रिपोर्ट जबलपुर कलेक्टर व बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी अक्सर अधूरा काम छोड़ देते हैं, जिससे पहले भी जानवरों की मौत हो चुकी है।