शिवपुरी के पोहरी में पुराने कब्रिस्तान में मिली 6 EVM, सेक्टर मजिस्ट्रेट पर लग रहे बदलने के आरोप
शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो ईवीएम और वीवी पैट लेकर खड़ी बोलेरो को पकड़ा है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात को पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो ईवीएम और वीवीपैट लेकर खड़ी बोलेरो को पकड़ा है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद हंगामा हो गया।
घटना शुक्रवार देर रात 10 बजे की बताई जा रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने देर रात अपने ट्विटर हैंडल से मौके के वीडियो के साथ पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा..?? शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 ईवीएम जब्त की! ये मशीनें वहां कैसे पहुंची या सरकार कब्रिस्तान जा रही है?
क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा....??
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 17, 2023
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 EVM जब्त की...!!
ये मशीनें वहां कैसे पहुंची या सरकार कब्रिस्तान जा रही है...?
पार्टी प्रत्याशी श्री कैलाश कुशवाह और… pic.twitter.com/KiCHnRZf6L
बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट जीएस दीक्षित ने पहले गाड़ी में ईवीएम होने से इनकार कर दिया। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी खोलकर ईवीएम दिखाई तो सकपका गए। फिर उन्होंने कहा कि वह पोहरी विधानसभा के सेक्टर-3 के प्रभारी हैं। गोपालपुर क्षेत्र में ड्यूटी कर लौट रहे थे। उन्हें जमा कराने से पहले खाना खाने के लिए होटल पर रुक गए। विवाद बढ़ता देख मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल पहुंच गया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक रोड पर विवाद चलता रहा।
कांग्रेस प्रत्याशी सेक्टर मजिस्ट्रेट पर एफआईआर की मांग कर रहे थे। जैसे-तैसे बोलेरो और सेक्टर मजिस्ट्रेट को वहां से निकाला जा सका। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पॉलिटेक्निक कॉलेज स्ट्रांग रूम पहुंच गए, जहां कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब दो बजे बोलेरो में रखी ईवीएम पुलिस अभिरक्षा में दी गई, तब मामला शांत हुआ।