Corona Warriors : आयुष इंटर्न्स को नहीं मिल रहा मानदेय

Coronavirus MP : आयुष इंटर्न्स संक्रमित क्षेत्रों में जाकर स्क्रीनिंग करके संदिग्ध मरीजों की पहचान कर रहे हैं। और सरकार इन्‍हें मानदेयतक नहीं दे रही है

Publish: Jun 28, 2020, 03:40 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे आयुष इंटर्न्स को मानदेय नहीं दिया गया है।  भोपाल में कोरोना महामारी के दौरान खुद को खतरे में डाल कर संदिग्धों की पुष्टि करने वाले आयुष इंटर्न्स ने भोपाल कलेक्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि दो महीनों से लगातार काम करने के बावजूद अबतक हमारा मानदेय सुनिश्चित नहीं किया गया है।

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्क्रीनिंग कर संदिग्धों की पुष्टि करना चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मांग पर आयुष इंटर्न्स को स्क्रीनिंग डॉक्टर्स के रूप में नियुक्त किया गया था। आयुष इंटर्न्स संक्रमित क्षेत्रों में जाकर स्क्रीनिंग करके संदिग्ध मरीजों की पुष्टि कर रहे हैं। साथ ही संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग के लिए सैम्पलिंग टीम को सूचित कर रहे हैं। पिछले दो महीने से जीवन को रिस्क पर लेकर कार्यरत इन लोगों का मानदेय अबतक सुनिश्चित नहीं किया गया है। 

आयुष इंटर्न्स ने भोपाल कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दो महीनों से हम अपनी सेवाएं निरंतर देते आ रहे हैं और अबतक हमारा मानदेय सुनिश्चित नहीं किया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारा मानदेय सुनिश्चित करने की कृपा करें ताकि आने वाले समय में हम अपनी सेवाएं इसी तरह निरंतर प्रदान कर सकें।'