पिटाई से आदिवासी की मौत, क्‍या राशन लेना गुनाह - दिग्विजय 

मप्र के धरमपुरी में आदिवासी टीबु पिता बुदीया की पुलिस पिटाई से मौत हो गई। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह नेे पूछा है कि क्या राशन लेने बाहर निकलना गुनाह है?

Publish: Apr 05, 2020, 08:46 AM IST

भोपाल। 
धार जिले में सुबह सामान लेने आए एक आदिवासी बुजुर्ग की मौत पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। धरमपुरी विधानसभा के विधायक पांची लाल मेड़ा ने आरोप लगाया कि आदिवासी टीबु पिता बुदीया मेड़ा सुबह राशन खरीदने निकले थे। पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हो गई। पुलिस कह रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है जबकि मृतक को कोई बीमारी नहीं थी। उनके शरीर पर पिटाई के निशान है। लॉकडाउन तोड़ने के सवाल पर विधायक मेड़ा ने कहा कि आदिवासी बुजुर्ग सुबह छूट के समय में ही सामान लेने गांव से आया था। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उसकी बर्बर तरीके से पिटाई की है। विधायक ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हो।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह नेे ट्वीट कर कहा है कि ये क्या हो रहा है शिवराज जी? जनता अब राशन लेने निकले तो आपकी पुलिस उसकी जान लेगी? क्या राशन लेने बाहर निकलना गुनाह है? इतना बड़ा गुनाह कि आदिवासी को मारपीट कर ख़त्म कर दिया जाए? मैं निंदा करता हूँ और जाँच की माँग करता हूं।