MP By Elections: सोनम गुप्ता बेवफा है की तर्ज पर बिसाहू लाल को बेवफा बताने वाले नोट वायरल

Bisahu Bewfa Hai: 'बिसाहू बेवफा है' लिखा 10 रुपये का नोट वायरल, 'सिंधिया गद्दार है' लिखा नोट पहले ही आ चुका है

Updated: Oct 25, 2020, 06:53 PM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

अनूपपुर। नोटबंदी के दौरान दस रुपये के ऐसे नोटों की तस्वीरें वायरल हुई थीं जिन पर लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'। नोटबंदी के चार साल बाद अब 10 रुपए के नोटों की तस्वीरें फिर से वायरल हो रही हैं। लेकिन इस बार वायरल नोट किसी लड़की के नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों की बेवफाई के किस्से कह रहे हैं। ताजा मामला अनूपपुर का है जहां 'बिसाहू बेवफा है' लिखे नोट वायरल हो रहे हैं। इसके पहले सिंधिया गद्दार है लिखे नोट भी खूब वायरल हुए हैं।

बड़बोलेपन की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता व अनूपपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह इस बार अपनी ओछी टिप्पणियों के वजह से नहीं बल्कि नोटों पर लिखे शब्दों की वजह से सुर्खियों में हैं। अनूपपुर उपचुनाव के पहले वहां के बाजार में 'बिसाहू बेवफा है' लिखे नए-पुराने नोट खूब प्रचित हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

नोटों पर यह संदेश कौन लिख रहा है, यह किसी को नहीं पता। लेकिन बिसाहू लाल इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बता रहे हैं।बिसाहू लाल का आरोप है कि यह सब कांग्रेस ही करा रही है, जिसके खिलाफ वे निर्वाचन आयोग में शिकायत की तैयारी भी कर रहे हैं। 

बिसाहू लाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि इसमें कांग्रेस का कोई हाथ नहीं, बल्कि यह तो आम जनता के गुस्से की अभिव्यक्ति है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, 'अनूपपुर के लोगों ने नोटों के माध्यम से अपनी बातें रखी हैं। इसमें कोई गलत शब्द नहीं है। यह सभी को पता है कि बिसाहू लाल बेवफा हैं। इसलिए संभव है कि उनके आचरण से दुखी होकर किसी ने यह लिख दिया हो।'

बिसाहू को बेवफा क्यों बता रहे हैं लोग

बिसाहू लाल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए थे। कांग्रेस के टिकट पर वह चौथी बार चुनाव जीते थे और पार्टी ने लगातार उनपर भरोसा जताया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पार्टी और मतदाताओं के विश्वास को ठेस पहुंचाई और सिंधिया के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थाम लिया। दल बदलुओं के इस कारनामे की वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई। बिसाहू लाल जब से पाला बदलकर बीजेपी में गए हैं तब से अनूपपुर के लोग उन्हें बेवफा बता रहे हैं।

प्रचार करने का पुराना तरीका रहा है नोट

बता दें कि भारत में नोट के जरिये प्रचार करना पुराना तरीका रहा है। हाल ही में सिंधिया गद्दार है लिखा नोट भी खूब वायरल हुआ था। हालांकि, 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के दौरान यह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आया था। उस दौरान 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोटों पर यह बात लिखी गई थी। लेकिन यह पता नहीं चला कि ऐसा किसने किया था। इसी तरह यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि नोटों पर बिसाहू बेवफा है और सिंधिया गद्दार है किसने लिखा है।