भोपाल: सीएम हाउस से कुछ मीटर की दूरी पर कारोबारी से हुई लाखों की लूट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में 10 नवंबर की रात एक बड़ी लूट की घटना घटी, जिसने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Updated: Nov 12, 2024, 04:11 PM IST

भोपाल | श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में 10 नवंबर की रात एक बड़ी लूट की घटना घटी, जिसने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात करीब 8:30 बजे पॉलिटेक्निक चौराहे पर एक कारोबारी से 20 लाख रुपए लूट लिए गए। 

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी को घेर कर उस पर हमला किया, मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना मुख्यमंत्री निवास से मात्र 400-500 मीटर की दूरी पर स्थित चौराहे पर हुई, जो शहर की सुरक्षा के लिए एक गंभीर मामला है।

घटना के बाद कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस की माने तो अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कारोबारी के बयान के साथ-साथ उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत भी मिली है। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि वे सभी प