Lockdown in Bhopal : भोपाल में 10 दिन का Lockdown कल से
Coronavirus impact in MP: मेडिकल सेवा, दूध,सरकारी राशन की दुकान रहेंगी खुली, भोपाल आना और जाना रहेगा प्रतिबंधित

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए 24 जुलाई से दस दिन का पूर्ण लाॅकडाउन लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इस दौरान मेडिकल सेवा, दूध की दुकान,सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी। सरकारी राशन की दुकानों से भी कहा गया है कि वह 23 और 24 जुलाई यानि 2 दिन में राशन बांट दें। लॉक डाउन के दौरान भोपाल आना और जाना दोनों रहेगा प्रतिबंधित।
MP में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। आज भोपाल में एक दिन के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया। यहां पर 217 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस रफ़्तार को देखते हुए सरकार ने Lockdown का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद अब 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को राखी भी lockdown में ही मनेगी।
भोपाल में #COVID19 संक्रमण की स्थिति और नागरिकों के हित को देखते हुए हमने 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन तक #Lockdown करने का निर्णय लिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 22, 2020
इस दौरान फल-सब्ज़ी, दवाई, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी।
मेरा अनुरोध है कि सभी नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से नियमों का पालन करने के लिए कहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि lockdown में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आवागमन के लिए पूर्व की तरह ही पास जारी किए जाएंगे। गृहमंत्री ने कहा सभी से आग्रह है कि सभी लोग 10 दिन का राशन लेकर रख लें।