बड़े तालाब में डूबा क्रूज बाहर आया, रेस्क्यू के लिए आई थी हैदराबाद से टीम, पानी भरने से इंजन में आई खराबी

राजधानी भोपाल में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण डूबा था क्रूज, इसका रेस्क्यू करने के लिए हैदराबाद और कोच्चि से टीम आई थी।

Updated: Aug 26, 2022, 01:16 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित बड़े तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाल लिया गया है। ‘ऑपरेशन सेलवेजिंग’ के तहत हैदराबाद से आई टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बड़ा तालाब में डूबे क्रूज "लेक प्रिंसेज" को बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल महापौर मालती राय भी मौजूद थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी में डूबने से क्रूज का इंजन डैमेज हो गया है। तकनीकी विशेषज्ञों ने जांच के बाद बताया कि क्रूज को फिर से ठीक करने में करीब 6 महीने लगेंगे। ऐसे में अगले 6 महीने तक भोपालवासी क्रूज में तालाब की सैर का मजा नहीं ले सकेंगे।

बता दें कि चार दिन पहले आए आंधी-तूफान में क्रूज का एक हिस्सा तालाब में डूब गया था। बोट क्लब की शान लेक प्रिंसेज क्रूज को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने हैदराबाद की टेक्नीशियन से संपर्क किया था। क्रूज को पानी से बाहर निकालने के लिए हैदराबाद से आई 16 लोगों की टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्रूज को बाहर निकाल लिया।