महाकाल मंदिर के नियमों कि धज्जियां उड़ा रहे BJP नेता, पाबंदी के बाद भी जबरन गर्भगृह में घुस गए MLA

श्री ‎महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 ‎जुलाई 2023 से मंदिर के गर्भगृह में ‎प्रवेश बंद कर दिया था। तय हुआ था ‎कि केवल पंडे-पुजारी ही प्रवेश करेंगे।

Updated: Aug 12, 2024, 03:57 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बने नियमों को तोड़ने से भाजपा के नेता बाज नहीं आ रहे हैं। दबंगई दिखाने के चक्कर में वे भगवान के दर को भी नहीं छोड़ रहे। दो दिन पहले देवास से BJP विधायक गायत्री राजे पंवार के पुत्र विक्रम सिंह अपनी कारों का काफिला लेकर महाकाल कॉरिडोर के अंदर घुस गए थे। अब एक विधायक ने नियमविरुद्ध हरकत की। वे पाबंदी के बावजूद जबरन महाकाल के गर्भगृह में घुस गए।

बताया जा रहा है कि 10 अगस्त शनिवार को उज्जैन उत्तर के ‎विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का जन्मदिन था। इस मौके पर वे महाकाल मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा के सराफा‎ मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी भी‎ गए थे। दोनों नेता नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए गर्भगृह में घुस गए और वहां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 जुलाई 2023 से मंदिर गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था. तय हुआ था कि आम श्रद्धालु गर्भगृह से दूर से दर्शन कर रहे हैं और गर्भ गृह में सिर्फ पंडे, पुजारी ही प्रवेश करेंगे। ऐसे में नियम विरुद्ध भाजपा नेताओं को एंट्री दिए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है।

इस मामले में तराना क्षेत्र के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश के बाद भी भाजपा की नियम तोड़ने की परिपाटी रही है। नागपंचमी पर देवास भाजपा विधायक का बेटा गाड़ियों का काफिला लेकर प्रोटोकॉल ऑफिस तक चला गया। इसके बाद भाजपा विधायक जन्म दिवस पर गर्भगृह में गए।