जबलपुर में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, दलित युवक और उसकी पत्नी को पीटा, डर से घर छोड़ा परिवार

भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने 25 नवंबर को अनिल झारिया के सीने पर बैठकर उसकी पिटाई की थी। अनिल की पत्नी वर्षा और उसकी छोटी बच्ची के साथ भी मारपीट की गई थी।

Updated: Nov 27, 2024, 05:36 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में दलित आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। शिवपुरी में दबंगों द्वारा मंगलवार को एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, अब जबलपुर में भाजपा नेता के डर से एक दलित परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा है। 

दरअसल, भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने 25 नवंबर को अनिल झारिया के सीने पर बैठकर उसके मुंह पर मुक्के और चप्पल से मारपीट की थी। आरोपी ने अनिल की पत्नी वर्षा झारिया और मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़। उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की, बच्ची की अंगुली तोड़ दी, बच्चे के मुंह पर मारा।

मारपीट की इस घटना के बाद दहशत में आए पीड़ित परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अपने रसूख के दम पर आरोपी उनकी हत्या तक करवा सकता है। यही वजह है कि इस घटना के बाद थाने जाकर शिकायत करने की भी उनकी हिम्मत नहीं हुई। परिवार को घर छोड़कर भागना पड़ा।

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित अनिल, झारिया अपनी पत्नी वर्षा झारिया और दोनों बच्चों और बुजुर्ग मां को लेकर रिश्तेदारों के यहां रह रहा है। घर पर ताला लगा है। अनिल झारिया पिछले 30 साल से जबलपुर के त्रिपुरी वार्ड स्थित शाहनाला में रह रहे थे। उनके पिता राजकुमार ने यहां मकान बनवाया था।

बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को अनिल घर के पीछे नाले के पास जंगली पेड़ काटकर एक कमरा बनाने की तैयारी कर रहा था। यह जानकारी जब पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता अमित को लगी तो वह मौके पर पहुंच गया और काम बंद करवा दिया। दो दिन बाद जब फिर अनिल ने काम शुरू किया तो वह मौके पर आ धमका। विरोध करने पर उसने दलित परिवार के साथ मारपीट की।

यह भी पढे़ं: शिवपुरी में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, अरुण यादव बोले- SC-ST वर्ग के लिए कब्रगाह बना MP

पीड़ित अनिल का कहना है कि जिस जमीन पर उनका परिवार 30 साल से रह रहा है, उस पर आरोपी अमित द्विवेदी कब्जा करना चाहता है। वह वहां प्लॉट काटकर बेचना चाहता है। उसने धमकी दी थी कि अगर थाने गए तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पीड़ित परिवार ने सोमवार का दिन और रात जैसे-तैसे एक रिश्तेदार के घर काटी। पीड़ित का कहना है कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक घर वापस नहीं जाएंगे।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित और उसके परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी संपत उपाध्याय ने भरोसा दिया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा पुलिस करेगी। हालांकि न तो उन्हें सुरक्षा मिली है और न ही आरोपी को अब तक गिरफ्तार किया गया है।