BJP Virtual Rally : प्रदेश के भविष्य को बचाने का चुनाव

8 और 9 जुलाई को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करेगी BJP

Publish: Jul 08, 2020, 07:52 AM IST

भोपाल। मंगलवार 7 जुलाई को अशोकनगर में बीजेपी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुना से सांसद केपी यादव समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा। करैरा में आयोजित रैली में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट से निपटने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक तरफ वह दल है, जिसने 15 महीने में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश को बचाने और विकास की ओर अग्रसर करने वाले लोग हैं। कमलनाथ सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर दीं थी। उन्होंने गरीबो के हक को छीना।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार की सरकार थी। आने वाला चुनाव भाजपा-कांग्रेस का चुनाव नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आन बान शान और उसके भविष्य को बचाने का चुनाव है।

8 और 9 जुलाई को विभिन्न विधानसभाओं में होगी वर्चुअल रैली

मध्यप्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 8 व 9 जुलाई को वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सांवेर, सुमावली में 8 को वहीं दिमनी, जौरा में 9 जुलाई को रैली आयोजित की जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज समेत, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व अन्य कई बड़े नेता जनता को संबोधित करेंगे।