बैतूल में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता, बजरंग दल से जुड़े आरोपी ने बेरहमी से की मारपीट
बताया जा रहा है कि बजरंग दल से जुड़े आरोपी ने आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, घटना का विडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है।

बैतूल। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से एक सनसनीखेज मामला वीडियो आया है। यहां बजरंग दल से जुड़े आरोपियों ने आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है।
घटना शनिवार रात की है। 2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। आरोपी युवक के चेहरे पर कभी घूंसा तो कभी लात मारता है। उसे गालियां देता है। पीड़ित पीटने वाले से गुहार लगाता है। गिड़गिड़ता है। उसके पैर पड़ता है, लेकिन वह नहीं सुनता है। उसे मारना जारी रखता है।
मध्यप्रदेश बना आदिवासी अत्याचार का गढ़:
— MP Congress (@INCMP) February 11, 2024
बैतूल जिले में बजरंग दल समर्थक ने आदिवासी युवक से मारपीट और अभद्रता की।
मोदी भाषणों में झूट बोलते हैं,
बीजेपी नेता आदिवासियों के घर लूटते हैं। pic.twitter.com/tu2Q6ZeZiW
रविवार को इस मामले में बैतूल कोतवाली में एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं में बजरंग दल के नर्मदापुरम संभाग के सह संयोजक चंचल राजपूत और अन्य तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 11, 2024
मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएँ बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है।
मैं मुख्यमंत्री जी से…
कांग्रेस ने इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा कि एमपी पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएं बताती है कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है। कमलनाथ ने इस मामले में मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है।