मुख्यमंत्री शिवराज की तबीयत अचानक खराब, सभी कार्यक्रम और दौरे किए रद्द
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गले में संक्रमण की वजह से बोलने में आ रही दिक्कत, डाक्टरों ने आराम करने की दी सलाह, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बिगड़ा स्वास्थ्य

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई है। डाक्टरों ने उन्हें आऱाम करने की सलाह दी है। दरअसल कई दिनों से उनके गले में तकलीफ थी। जिसकी वजह से उन्हें गले में दर्द औऱ बोलने में भी परेशानी आ रही थी। अब तकलीफ ज्यादा बढ़ जाने की वजह से डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह भोपाल के कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। वे भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे।
हमारे प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल_जी ने न सिर्फ @BJP4India को गढ़ा, बल्कि भारत के नवनिर्माण की कल्पना भी की और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने उस कल्पना को साकार करने का प्रयास भी किया।उनका व्यक्तित्व हिमालय जैसा था लेकिन वे विनम्रता का समुद्र थे।उनके चरणों में सादर नमन करता हूँ। pic.twitter.com/gXF4RBA4np
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2021
वहीं मुख्यमंत्री ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत बीजेपी के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा की किताब 'आज़ादी बनाम फांसी अथवा कालापानी' के विमोचन कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।
भारत की आज़ादी और वीर क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में बच्चे अवगत हों, ताकि वे ज़िम्मेदार नागरिक बनें,इसके लिए हम निरन्तर कार्यरत हैं। आज़ादी के #AmrutMahotsav के अंतर्गत श्री रघुनंदन शर्मा जी की पुस्तक 'आज़ादी बनाम फाँसी अथवा कालापानी' का विमोचन किया। https://t.co/M4gx9CDT5P https://t.co/wLiX0LF07a pic.twitter.com/n4Hi0nDCmL
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2021
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि भारत की आज़ादी और वीर क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में बच्चों को अवगत कराना आवश्यक है जिससे वे ज़िम्मेदार नागरिक बन सकें, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
और पढ़ें: तिरंगे से ऊपर नहीं है कोई और झंडा, BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा: कांग्रेस
यहां वे ज्यादा देर बोलने में असमर्थे थे, इस कार्यक्रर्म के बाद उनके सभी कार्यकम रद्द कर दिए गए हैं। दिन में वे विदिशा के दौरे पर जाने वाले थे वह भी टल गया है। वे विदिशा के कुरवई में बाढ़ प्रभावितों से मिलने जाने वाले थे। इसके बाद मुख्यमंत्री को सिरावद और बिशनपुर का भी दौरा था। डाक्टरों द्वारा मुख्यमंत्री की सेहत की निगरानी की जा रही है।