MP By Election: दाग बड़े गहरे हैं बेनकाब चेहरे हैं, शिवराज का कमलनाथ पर तंज़
कमलनाथ ने अपना राजनीतिक जीवन बेदाग बताया तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा, दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर ले आएं, तो भी उनके दाग नहीं धुलेंगे

भोपाल। उपचुनाव में बयानबाजियों का दौर जारी है, कभी किसी को पंछी, कौआ तो कहीं कंस मामा जैसे संबोधन से नवाजा जा रहा है। अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दागी कहा है, शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर चुटकी लेते शायराना अंदाज में कहा कि ‘दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं, दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर ले आएं, तो भी दाग नहीं धुलेंगे’।
कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2020
दाग बड़े गहरे हैं
बेनकाब चेहरे हैं
अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी यदि इस्तेमाल कर लिए जाएँ, तो भी वो दाग धुल नहीं सकते!
इसलिए कमलनाथ जी, आप खुद को बेदाग कहना बंद करें! pic.twitter.com/dFNiDU6Fat
दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के बारे में कहा था कि उनका नाम व्यापम घोटाला, पीडीएस घोटाला समेत कई अन्य घोटालों और भ्रष्टाचारों में शामिल है। जिसके बाद शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्हें भी दागी बताया और कहा कि उनकी 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, ट्रांसफर उद्योग चालू था इसलिए कम से कम कमलनाथ खुद को बेदाग न कहें।'
और पढ़ें: शिवराज ने सांवेर में किया रोड शो, कहा तुलसी को विधायक आप बनाइए, मंत्री मैं बनाऊंगा
वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ पर उनके कार्यकाल में करोड़ों के भ्रष्टामचार का आरोप लगाया था। उन्हीं की बात का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दागी बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उसे किसान हितौषी, बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बताया।
दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज पर अक्सर तीखा प्रहार करते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनने वाली है। व्यापमं घोटाले की जांच फिर से की जाएगी, ई-टेंडर घोटाला और बुंदेलखंड पैकेज की पड़ताल होगी, ताकि पता लगाया जा सके कि जनता के लिए आए हजारों करोड़ के बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ, उसका पैसा कहां गया। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को बेरोजगारी, महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार में भी नंबर वन बताया था।