कोविड की दवाओं के वसूले जा रहे मनमाने दाम, शिवराज सरकार पर भड़के कमलनाथ

कमलनाथ बोले, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आकंड़े भयावह होते जा रहे हैं, कई जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं हैं, निजी अस्पतालों में लूट-खसोट चल रही है

Updated: Apr 01, 2021, 10:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ आज राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। कमलनाथ ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं हैं, वहीं निजी अस्पतालों में मनमर्जी लूट-खसोट मची हुई है। उन्होंने टेस्टिंग-ट्रेसिंग, सर्वे व वैक्सीनेशन के काम व दायरे को तेजी से आगे बढ़ाने की मांग की है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में संक्रमण दर उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.. प्रदेश के कई जिलों में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, विभिन्न जिलों से अस्पतालों में बेड नहीं मिलने, इलाज नहीं मिलने की निरंतर शिकायतें आ रही है।' 

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि, 'निजी अस्पतालों की मनमर्ज़ी, लूट-खसोट चालू हो चुकी है , कोरोना के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन व दवाइयों की मनमानी दरें वसूली जा रही है। सरकार को तत्काल आवश्यक व कड़े कदम उठाना चाहिए। टेस्टिंग-ट्रेसिंग, सर्वे व वैक्सीनेशन के काम व दायरे को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिये। अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता, मरीजों को तत्काल इलाज मिले इसको लेकर भी आवश्यक इंतजाम करना चाहिए।' 

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 2546 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले एक महीने में राज्य में कुल 35, 624 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 31 मार्च को 12 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। 24 घंटों में भोपाल में 499, इंदौर में 638, जबलपुर में 170 और ग्वालियर में 107 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 18,057 हो गया है।