Gwalior: कांग्रेस उम्मीदवारों को हरवाते थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

MLA Lakhan Singh: कांग्रेस विधायक लाखन सिंह का खुलासा कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कांग्रेस के प्रति वफ़ादार नहीं थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अपनी पार्टी के ख़िलाफ करते थे काम

Updated: Aug 26, 2020, 05:49 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

भोपाल। कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है। लाखन सिंह यादव ने कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस में रहने के दौरान चुनावों में कांग्रेस के ही प्रत्याशियों के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।        

विधायक लाखन सिंह यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया चुनावों में कांग्रेस के ही प्रत्याशियों को हराने के फिराक में रहते थे। यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि ' सिंधिया कभी पार्टी के वफादार नहीं रहे,वे हमेशा पार्टी को नुक्सान पहुंचाते थे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस में रहते हुए भी सिंधिया ऐसा क्यों कर रहे थे, भीतरवार विधायक ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि 'सिंधिया नहीं चाहते थे कि उनके कद का कोई दूसरा नेता भी उनके क्षेत्र में पनपे।' 

लाखन सिंह द्वारा सिंधिया के ऊपर लगाए गए आरोपों को सही बताते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भिंड-दतिया से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे देवाशीष जरारिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'इस बात का 100% समर्थन करता हूँ, मेरे साथ सिंधिया जी ने लोकसभा चुनाव में ऐसा किया है। मुझे भाजपा और सिंधिया दोनों के विरुद्ध चुनाव लड़ना पड़ा।' 

सिंधिया ने गद्दारी कर के अपने परिवार की ही परंपरा निभाई है 
प्रेस वार्ता के दौरान लाखन सिंह ने भाजपा नेता नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने हमेशा सिंधिया परिवार को गद्दार कहा है। इसलिए सिंधिया ने कांग्रेस के साथ गद्दारी करके कोई नया काम नहीं किया है। उन्होने अपने परिवार की परम्परा निभाई है।और मुझे लगता है वे आगे भी ऐसा ही करेंगे। यादव ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया जहां गए वहां भी दंगा फसाद के हालात पैदा कर दिए।