मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में युद्धस्तर पर जुटी कांग्रेस, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की मतदाता सूचियों की जांच कर अपात्र (बोगस) मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति अवश्य दर्ज कराएं। इससे विरोधी दल के बोगस (फर्जी) मतदान कराने के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे: कमलनाथ

Updated: Aug 04, 2023, 05:38 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। कांग्रेस प्रदेशभर में मतदाता सूची का शुद्धिकरण अभियान चला रही है। इसके तहत अगस्त माह में सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर कार्यकर्ता नए मतदाताओं का पंजीयन कराएंगे साथ ही बोगस मतदाताओं के नाम पर आपत्ति दर्ज कराएंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस कार्य में तेजी से जुट जाने का आह्वान किया है।

कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के नाम कमलनाथ में एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि, 'वर्ष 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर माह अगस्त 2023 अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हो चुका है। यह अंतिम पुनरीक्षण कार्यक्रम है जो 31 अगस्त तक चलेगा। उसके बाद कोई भी दावा या आपत्ति नहीं सुनी जाएगी। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की मतदाता सूचियों की जांच कर अपात्र (बोगस) मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति अवश्य दर्ज कराएं। इससे विरोधी दल के बोगस (फर्जी) मतदान कराने के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे।' 

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'इसके साथ ही अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का कार्य भी अनिवार्य रूप से करें। मेरा अटूट विश्वास है कि आप सभी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा आप सभी को मतदाता सूचियों के निरीक्षण का अंतिम अवसर दिया गया है। इस अवसर का सदुपयोग करना इस समय की मांग है। इसमें लापरवाही का सीधा प्रभाव हम सभी के सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति पर पड़ेगा। साथ ही आपके संकल्प पर भी सवालिया निशान खड़ा हो जाएगा। आपका यह 1 माह प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'आप सभी से अपेक्षा है कि, मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर दावे आपत्ति, नाम जुड़वाना अर्थात मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।' वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगने का आह्वान किया है। सिंह ने लिखा है कि, '2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक BLO आपके मतदान केंद्र पर प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे । मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु BLO से संपर्क करें। सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि वे मतदाता सूची में नाम देखें। यदि नहीं है तो जुड़वायें और किसी का ग़लत नाम जुड़ा है तो कटवायें।'